Home » , , » एक गाँव जिसका अपना मोबाइल नेटवर्क है

एक गाँव जिसका अपना मोबाइल नेटवर्क है

मेक्सिको के ओक्साका राज्य के दूरदराज़ के एक गाँव 'विला तलिया डि कास्ट्रो' की आबादी सिर्फ़ 2500 है.वैसे तो इस गाँव में कुछ भी अलग नहीं है लेकिन खास बात ये है कि इसका अपना मोबाइल नेटवर्क है।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक रेड सेल्यूलर डि तलिया (आरसीटी) नाम के इस मोबाइल नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले लोगों को हर महीने सवा डॉलर यानी करीब 78 रुपये का बिल भरना होता है.

हालांकि कोई भी कॉल पांच मिनट से ज़्यादा अवधि की नहीं हो सकती क्योंकि लंबी कॉल से इस नेटवर्क पर बोझ पड़ता है.
आरसीटी नेटवर्क 900 मेगाहर्ट्ज़ फ्रीक्वेंसी वाले नेटवर्क पर चलता है.
एक कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से फ़ोन नंबर रजिस्टर होते हैं, फ़ोन कॉल को भेजा जाता है और बिल का हिसाब-किताब रखा जाता है.
आरसीटी के स्वयंसेवक इसराइल हर्नान्डेज़ कहते हैं, "देश की बड़ी कंपनियों के लिए रेडियो स्पेक्ट्रम आर्थिक रूप से व्यवहारिक नहीं था".
मेक्सिको की बड़ी कंपनियां विला तलिया डि कास्ट्रो में मोबाइल सेवाएं नहीं देती.
कस्बे के अधिकारी अलेजांद्रो लोपेज़ का कहना है कि 600 स्थानीय लोगों ने इस मोबाइल सेवा का इस्तेमाल करना शुरू किया है.

Share this article :

No comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2013. Find Anything Online - All Rights Reserved
Proudly powered by Blogger